सभी नियमों को ताख पर रखकर बियर की दुकान में की जा रही है मनमानी।
ठेकेदार व अबकारी विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से खेला जा रहा है खेल।
अंकित मूल्य से अधिक रुपये लेकर की जा रही है बियर की बिक्री।
120 रूपये की जगह 140 रुपये व 130 की जगह 150 रुपये में की जा रही है बियर की बिक्री।
अब देखना यह है कि क्या होगी इस दुकान पर कोई कार्यवाही या फिर कुछ ले-दे कर किया जायेगा मामले को रफा-दफा।
यह मामला रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के लीला देवी बियर की दुकान का है मामला।