नागपंचमी के पर्व पर हुआ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पहलवानों ने दिखाए दांव पेच

 

जीतने वाले पहलवानों को आर एस एस के पूर्व प्रचारक ने नगद पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला

ब्यूरो, पीलीभीत।
नागपंचमी पर्व पर गांव अमरैयाकलां में मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में कुश्तियां जीती। कुश्तियों में अमरैयाकलां का दबदबा रहा। तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में नागपंचमी पर्व पर देवीस्थान पर मेला लगा। मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाई। वही आरएसएस के पूर्व प्रचारक रविंद्र कुमार नन्द ने जीतने वाले पहलवानों को अपनी तरफ से नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया, दंगल में अमरैयाकलां के पवन कुशवाहा ने तकियादीनारपुर के कपिल यादव को, अमरैयाकलां के अतुल कुशवाहा ने भगवंतापुर के करन को, अमरैयाकलां के शिवम कुशवाहा ने लोहरपुरी के आकाश को, अमरैयाकलां के हिमांशु यादव ने भगवंतापुर के विजय को, अमरैयाकलां के शिवम कुशवाहा ने कान्हा टांडा के धर्मेंद्र को, तकियादीनारपुर के मो. उमर ने भगवंतापुर के धर्मेंद्र को पटखनी दी। इसके अलावा सुखदासपुर के हर्ष कुशवाहा व खाता के शिवा यादव, अमरैयाकलां के मनोज कुशवाहा व तकियादीनारपुर के अयान खां, अमरैयाकलां के जसवीर कुशवाहा व खमरियापट्टी के दिव्यांशु यादव की कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल में क्षेत्र के गांव खाता, अमरैयाकलां, महादिया, सुखदासपुर, गौटिया, तकियादीनारपुर, लोधीपुर, धरमंगदपुर, भगवंतापुर, लोहरपुरी, कान्हा टांडा, नरायनपुर बुजुर्ग, रुरियासलेमपुर, रुद्रपुर, रघुनाथपुर, पूरनपुर आदि कई जगह के लोग मौजूद थे। दंगल में रामशरन यादव, हर्षित कुशवाहा, रविन्द्र कुमार नन्द, प्रेमपाल राजपूत, पवन कुशवाहा, दयाराम, शिवम, हरीश कुशवाहा, राजन कुशवाहा, अरविंद भारती, ब्रजेश यादव, वृषपाल सिंह यादव, वीरू राजपूत, दिनेश कुमार, सियाराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *