पीलीभीत जिलाधिकारी* प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघाडा उर्फ टाटरगंज में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित चैपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से गांव की जनसंख्या में बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोजित चैपाल में जिलाधिकारी ने पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में अभी तक पानी की टंकी व्यवस्था नही है, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पानी की टंकी हेतु एनओसी प्राप्त होते ही टंकी कार्य कराया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि सभी के घरों में अपने अपने हैण्ड पम्प लगे जिसमें पानी की गुणवत्ता ठीक नही है। इसके साथ ही साथ शिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीण ने बताया कि आस पास कोई इण्टर कालेज नही है उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बच्चों को लगभग 40 किमी दूर पालिया अथवा चंदिया हजारा जाना होता है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आसपास में ही इण्टर कालेज की मांग की गई तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की भी मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीण द्वारा बताया गया स्वास्थ्य सेवाऐं प्राप्त करने हेतु पालिया जाना होता है। इसके साथ ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि यहाॅ की किसानों की प्रमुख फसल गन्ना है किसानों के गन्ना सट्टा नही बनाये गये है जिससे की उन्हें गन्ना का उचित मूल्य का भी लाभ प्राप्त नही होता है। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई इस दौरान सभी ने अवगत कराया कि विद्युत कनेक्शन सभी के यहाॅ है विद्युत आती है। जिलाधिकारी द्वारा आवासों के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से जानकारी ली गई इस दौरान अवगत कराया गया कि गाॅव में 68 आवास आये है जोकि अभी तक कोई नही बनाया गया है पक्का मकान व पक्के रोड बनाने में वन विभाग द्वारा आपत्ति के कारण निर्माण नही हो पा रहा है। शौचालयों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई सभी द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय बने है तथा सभी को राशन भी मिल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा गांव में आशा व आंगनबाडी आने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इस दौरान सभी ने अवगत कराया गया आशा व आंगनबाडी द्वारा नियमित कार्य किया जा रहा है। आयोजित चैपाल में ग्रामीणों द्वारा नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता परखी तथा विद्यालय में निष्प्रोज्य भवन का ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को आवश्स्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा।
आयोजित चैपाल में तहसीलदार पूरनपुर, पंचायत सचिव, लेखपाल, प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आदर्श उजाला जिला मीडिया इंचार्ज की रिपोर्ट