– महेंद्र सिंह बाडलवास की अध्यक्षता में हुई बैठक, यूनियन की सदस्यता बनाने और श्रम कार्ड कैंप लगाए जाने पर दिया गया जोर
जयपुर। जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन ‘एटक’ की बैठक रविवार को सीकर रोड स्थित टोडी में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें संस्था के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह बाडलवास ने की। जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन ‘एटक’ की बैठक में यूनियन की सदस्यता बनाए जाने, श्रम कार्ड कैंप लगवाने और श्रम विभाग से ई रिक्शा के लिए बोर्ड बनाने की मांग सहित ई-रिक्शा चालकों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन ‘एटक’ अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, संस्था उपाध्यक्ष पवन जांगिड़, संरक्षक कुनाल रावत, कार्यकारिणी सदस्य शरीफ भाई, कर्मवीर सिंह दिवराला, अजय सिंह श्यामपुरा, धर्मपाल सिंह, देवेश राठौड़, बनवारी चौहान, रवि कुमार योगी, जितेंद्र सिंह, घनश्याम हरमाड़ा, विश्व कुमार गौड़, मोहित सिंह, भीम सिंह, देवेंद्र सिंह, महेंद्र, भरत सिंह, सावरमल, गणेश, दातार सिंह, सीताराम, योगेंद्र कुमार, हेमंत सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।