सामाजिक सेवा में रोटरी क्लब पीलीभीत का कोई मुकाबला नहीं,, डॉक्टर आलोक कुमार, सीएमओ पीलीभीत
ब्यूरो, पीलीभीत
रोटरी क्लब पीलीभीत ने स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय पीलीभीत में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया, क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ अनील सक्सेना ने बताया आज के कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय प्रवीण लक्ष्यकार ने सुबह 10:00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार के साथ किया।। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदय ने कहा रोटरी क्लब पीलीभीत जनपद की एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्था है, जो कि जनपद में हर कोने में अपने सामाजिक कार्यों की वजह से दृष्टिगोचर हो रही है, हम पीलीभीत की किसी भी जगह जाएं हमें रोटरी क्लब पीलीभीत का कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य स्वयं ही दिखाई पड़ जाता है। आज जिला पीलीभीत के सामाजिक एवं जनहित के कार्यों में रोटरी क्लब नंबर वन संस्था मानी जा रही है।। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने कहा की आज का ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम निश्चित ही जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगा और उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान माना जाएगा।। आज के कार्यक्रम में संबंध में रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन राहुल अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में रोटेरियन 20 दानकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया, जिसमें क्रमशः राहुल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, डॉक्टर भरत कंचन, डॉ राहुल शर्मा, कोमल अग्रवाल, रीना अग्रवाल, कार्तिक भसीन, अंशुल अग्रवाल , संदीप पुरी ,रचित अग्रवाल, विजय जयसवाल,अमिता मित्तल आदि रोटेरियन साथियों ने अपना रक्त दान किया,, सभी दान कर्ताओं को जिला अस्पताल की ओर से स्वादिष्ट पेयजल सेवन करवाया गया तथा एक रक्तदान सेल्फी प्वाइंट पर सभी रोटेरियन साथियों ने आनंद के साथ अपनी-अपनी सेल्फी भी फोटोशूट की ,आज के कार्यक्रम में रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रक्तदान कार्यक्रम डॉ एस पी एस संधू डॉक्टर परविंदर सिंह सहमि, डॉक्टर पीएम सक्सेना, डॉक्टर ममता सक्सेना, पंकज महातिया, एसएस चावला, रवि अग्रवाल आदि अनेक रोटेरियन तथा तथा जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।।