प्रदेश कार्यसमिति के निर्वाचन की बैठक करने पहुँचे प्रान्तीय नेता
ब्यूरों-आर. के. मानस
रायबरेली….
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा व्यापारियों की समस्याओं एवं प्रदेश कार्यसमिति के निर्वाचन को लेकर सवैया तिराहा में बैठक की, इस अवसर पर सलोन, ऊँचाहार एवं आस-पास के सैकड़ों व्यापारियों ने गगनभेदी नारे लगाते हुए एवं फूल-माला, पुष्प गुच्छ देकर अपने नेता का भव्य स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत बैठक के मुख्य अतिथि प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री बग्गा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति का निर्वाचन निकट है, प्रत्येक तीन वर्ष के उपरान्त प्रदेश कार्यसमिति का निर्वाचन होता है, इस निर्वाचन में उत्तर प्रदेश की समस्त इकाईयों एवं बाजारों के अध्यक्ष, महामन्त्री एवं कोषाध्यक्ष को सदस्यता लेना अनिवार्य होता है। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से प्रान्तीय नेतृत्व को अवगत कराया, जिसमें से कुछ समस्याओं का निराकरण अविलम्ब हो गया एवं शेष समस्याओं से जिला प्रशासन से वार्ता के उपरान्त निराकरण का आश्वासन दिया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि श्री बग्गा के नेतृत्व में व्यापारी समाज अपने को सहज एवं सुरक्षित महसूस कर रहा है, हमारे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि है। उन्होनें श्री बग्गा के सम्मान में कहा कि ‘‘पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादे को, उसके मुक्कदर के सफेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते’’ श्री रस्तोगी ने कहा कि यह बग्गा जी का संघर्ष ही है कि आज रायबरेली में व्यापारियों का उत्पीड़न करने से पहले दस बार सोचा जाता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर इकाई के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हमारा फर्ज है कि मण्डल को मजबूती प्रदान करने में कोई कसर न छोड़े, व्यापारियों की समस्याओं को प्रान्तीय नेतृत्व के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल जी को अवगत कराया जाता है।
बैठक का संचालन ऊँचाहार विधान सभा प्रभारी/अध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्य ने करते हुए कहा कि शेष बची सभी बाजारों को जल्द से जल्द गठन कर संगठन को मूर्त रूप दिया जाएगा, प्रान्तीय सदस्यता अभियान के बाद सभी बाजारों के व्यापारियों का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। ऊँचाहार इकाई के महामंत्री राजू सोनी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिला इकाई के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, महामन्त्री अनुज त्रिवेदी, ऊँचाहार उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, कोषाध्यक्ष एजाज अहमद, जमुनापुर अध्यक्ष अजय सिंह, खरौली अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कंदरावा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, एनटीपीसी गेट नं-2 बहेरवा अध्यक्ष विजय मौर्य, गदागंज अध्यक्ष इंतजार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी/व्यापारी मौजूद रहे।