गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में अखण्ड पाठ एवं भंडारे का हुआ आयोजन

 

दिनेश कुमार, ब्यूरो

पूरनपुर पीलीभीत।
श्रीराम जानकी मंदिर पर गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में हुए अखण्ड पाठ के पश्चात हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो जुलाई से अखण्ड पाठ का शुभारंभ हुआ था। अखण्ड पाठ के पश्चात हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन हो गया। महंत बाबा राघवदास ने भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। महंत बाबा राघवदास ने दूर-दराज से आए हुए सन्त महात्माओं का स्वागत किया। भंडारे में कई जिलों के महात्माओं एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, बंडा, जितौरिया, लुकटिहाई, बलरामपुर, कसगंजा, अमरैयाकलां, खाता, तकियादीनारपुर, सुखदासपुर, देवीपुर, जमुनिया, न्यूरिया, मल्लपुर आदि कई स्थानों के सन्त महात्माओं एवं श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे में भाग लिया। धार्मिक समारोह में बाबा राघवदास, विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. विनोद तिवारी, रामनिवास बाजपेई, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, शिवदास, रामपाल, चंद्रप्रकाश, श्रीमन नारायण, रामस्वरूप, चेतन्यदास, मनमोहन दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *