विभाग परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में तैनात शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों को रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्घाटन आज जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रतिभागी अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि बालिकायें आत्म रक्षा के लिये हुनरमंद हों और शिक्षित भी हो, इसी को लेकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की सार्थकता तब ही साबित होगी जब प्रतिभागी प्रशिक्षण लेकर अपने स्कूली बालिकाओं को सिखायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि 06 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से शासन से भेजे गये प्रशिक्षकों के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं। शासन का मानना है कि जब बालिकायें आत्म निर्भर बनेगी तब ही विकास सम्भव है। बालिका शिक्षा को लेकर तमाम कल्याणकारी योजनायें विभाग चला रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रतिभागियों को रूचि के साथ प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिये और कहा कि जब आप दिलचस्पी के साथ प्रशिक्षण लेंगे तब ही स्कूलों में जाकर बालिकाओं को प्रशिक्षण दे सकेंगे। प्रशिक्षण में जिले भर के लगभग 50 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्रशिक्षक प्रांजल पाण्डेय एवं शहबाज के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मनीष श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, विभा मिश्रा, व्यायाम शिक्षक के0के0 सिंह, संदीप सिंह नेगी, बीनू गंगवार, कमल कुमार, हरिओम, भानुप्रताप सिंह, कौशल कुमार, भुवनेश कुमार सहित 50 प्रतिभागी मौजूद रहे।
रिपोर्ट पीलीभीत जिला मीडिया इंचार्ज की