ब्यूरो, पीलीभीत। लभौआ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें एडीओ पंचायत क़ृषि पंकज शर्मा सचिव अभिषेक वर्मा प्रधान पति हरिनंदन गंगवार रिटायर अध्यापक लोकराम शर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे चौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानों को अपना पंजीकरण कराकर योजना से लाभान्वित करने की जानकारी दी गई चौपाल में तमाम ग्रामीणों ने आवास को लेकर अपनी शिकायतें करते हुए बताया कि अपात्रों को धड़ल्ले से आवास आवंटित किए जा रहे हैं जबकि पात्रों को इस योजना से दूर रखा गया है जिस पर एडीओ पंचायत ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया।