जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

ब्यूरो,पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कुपोषण निदान को लेकर जिले में जिला पोषण समिति की बैठक गांधी सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा आहूत की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा जिलाधिकारी को विभागीय मासिक प्रगति से अवगत कराने के साथ ही शासन स्तर से निर्धारित प्रस्तुतीकरण प्रारूप पर तैयार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिंदुवार मासिक पोषण प्रगति से भी अद्यतन कराया गया।
बैठक प्रारंभ होने के उपरांत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिसके सापेक्ष डीपीओ अरविंद कुमार ने बिंदुवार तैयार अनुपालन आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की तदोपरांत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया कि पिछले माह में जिले की वजन मापन दक्षता में जिले ने 96. 53 प्रतिशत, टेक होम राशन वितरण दक्षता में 70.14 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करना बताया गया।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना वार वजन मापन दक्षता एवं टेक होम राशन वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो टेक होम राशन विगत माह में 70 प्रतिशत के आसपास रहा है उसे एक सप्ताह में यदि वितरित करके पोर्टल पर फीड नहीं कराया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही की जाएगी। वही वजन मापन दक्षता में पूरनपुर एवं बिलसंडा परियोजना की प्रगति न्यून्तम पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दोनों परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वजन दक्षता में पीछे रहने का कारण लिया जाए संतोषजनक उत्तर न देने पाने की स्थिति में दोनों ही परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित कर दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *