बालिका शिक्षा की मिसाल बनीं पूजा पाल, मुख्यमंत्री से मिला आशीर्वाद
बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी की होनहार बेटी एवं बाल वैज्ञानिक पूजा पाल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया। लखनऊ में सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था ‘घर आई नन्ही परी’ की संस्थापक डॉ. एभा पटेल के साथ पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूजा पाल के पिता पुती लाल एवं माता सुनीला देवी भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने पूजा पाल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने पूजा पाल को मार्गदर्शन देने वाले सरकारी शिक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा किए जा रहे प्रेरणादायक प्रयासों की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने डॉ. एभा पटेल द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘घर आई नन्ही परी’ संस्था सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
बताया गया कि संस्था द्वारा अब तक बालिका शिक्षा से जुड़ी 500 से अधिक सरकारी योजनाओं को प्रदेश में सफलतापूर्वक पंजीकृत एवं लागू कराया जा चुका है। डॉ. एभा पटेल को आज “सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने वाली बेटी” के रूप में भी जाना जाता है।