बाराबंकी:- जनपद में चोरी/लूट/छिनैती की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व घटित घटनाओं का अतिशीघ्र अनावरण कर संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में स्वाट एवं सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से 03 शातिर अभियुक्तों 1. बिरजू रावत उर्फ राहुल पुत्र रामहरख निवासी ग्राम पहलीपार, 2. अवनीश वर्मा उर्फ लकी पुत्र रामनिवास वर्मा निवासी ग्राम पहलीपार, 3. राज वर्मा उर्फ एस के पुत्र आनन्द वर्मा निवासी ग्राम कुड़ी को हाईवे काउन्टी साइट, ग्राम जलालपुर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन शातिर चोरों के कब्जे से 08 बोरी सरसों, 08 जोड़ी पायल, 24 अदद अंगूठी, 06 नाक की कील, 05 लीटर मेंथा आयल, 03 कैन किंगफिसर बियर, 01 बोतल रायल स्टेग शराब, 01 बोतल बकाडी लेमन शराब, 05 सीसी ब्लेन्डर प्राइड शराब, 01 अदद लोहे का साबर, 7200/- रुपये नकद, मोटर साइकिल अपाचे राईडर, मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार चोरों का एक गिरोह है, जो अपने दो अन्य साथियों वांछित अभियुक्तों 1. रोहित उर्फ करिया, 2. दुर्गेश वर्मा उर्फ कुन्नू पुत्रगण रामराज निवासी ग्राम पहलीपार के साथ मिलकर चोरी-सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।अभियुक्तगण द्वारा दिन में रेकी कर चोरी करने के स्थानों को चिन्हित कर लिया जाता था। शातिर चोरों द्वारा घटना को अंजाम देते समय सर्विलांस से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाता था एवं सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुख्य मार्गों का प्रयोग न कर खेत-बाग के रास्तों का प्रयोग किया जाता था। चोरों ने 10 जनवरी को थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत सफदरगंज चौराहे के पास स्थित सर्राफे की दुकान में, दिनांक 11 जनवरी को अंग्रेजी शराब के ठेका में, दिनांक 29 दिसम्बर को ग्राम मीरापुर मजरे बुधवारा थाना सफदरगंज स्थित एक घर से तथा थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान से चोरी करने की घटना स्वीकर की गई है, जिनके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।