जिला सूचना
कोई भी पात्र मतदाता न छूटे, अपात्र मतदाता सूची में न रहे-डीएम
बाराबंकी 10 जनवरी। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अनमैप मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाने एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 4.40 प्रतिशत (करीब 86,144) ऐसे मतदाता हैं, जो वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैप नहीं हो पाए हैं। इन सभी अनमैप मतदाताओं को सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से नोटिस तामील कराकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक कार्यविधि (SOP) के अनुसार निस्तारण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, वे उनका निर्वहन पूर्ण गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करने, शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने तथा पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।प्रशिक्षण में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री निरंकार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।