21 चालान व 2 ओवरलोड़ को थानो मे निरुद्ध कर लगाया 2 लाख जुर्माना
बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा 8 से 14 जनवरी तक शुरु किये गये विशेष चेकिंग आपरेशन के अन्तर्गत मानको का उल्लंघन करने वालो वाहनो के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। इस दौरान प्रवर्तन टीम द्वारा नो फ्यूल नो हेलमेट, सीटबेल्ट, रागसांइड़, रेटो रिफ्लेक्टर टेप, एचएसआरपी का उल्लंघन मिलने पर 21 चालान व 2 ओवरलोड़ वाहनो को थानो मे निरुद्ध करते हुये लगभग 2 लाख रुपये जुर्माना किया गया। आज शनिवार को यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी ने दर्जनो पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत दो पहिया वाहन चालको को जागरुक किया। तथा पम्प संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। तो वही पूर्वाचल एक्सप्रेस पर क्षमता से अधिक माल लदा मिले वाहन संख्या आर0जे 05 जीडी 0052 को चालान कर सीज किया। वाहन को सीज कराने के लिये पीटीओ श्री त्यागी को कई घंटो तक एक से दूसरे थाने मे चक्कर भी लगाने पडे। उच्च अधिकारियो से सम्पर्क के बाद वाहन को नवीन बस अड्डा मे बंद किया गया।