चौधरी चरण सिंह की जयंती पर याद किये गए बेनी बाबू

आज 23 दिसंबर को देश के पांचवें प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयंती का कार्यक्रम बड़ेल, बाराबंकी स्थित चौधरी चरण सिंह लॉ कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य बाल गोविन्द वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया, साथ ही जनपद बाराबंकी में विकास की गंगा बहाने वाले, किसान पुत्र, विकास पुरुष स्व०बेनी प्रसाद वर्मा को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने गांव गरीब एवं किसानों की लड़ाई लड़ी और उनके बाद उनकी इस सोंच को बाबू बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने जीवनकाल में बखूबी आगे बढ़ाया। आज हम सभी इन दोनों नेताओं को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए आम जनमानस एवं किसानों, गरीबों के हित के कार्यों को याद कर रहे हैं। हम सभी को इन दोनों नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उपस्थित प्राध्यापिका आरती मिश्रा ने कहा कि जीवन बहुत छोटा है और हमें इसी कम समय में बहुत कुछ सीखना है और वह सब कुछ इन्हीं लोगों की जीवन आदर्शों को आत्मसात करके संभव हो सकता है। सुमित शर्मा के साथ ही उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ने भी दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात मनीषा विश्वकर्मा ने आम, आदित्य वर्मा ने चितवन, पूनम वर्मा ने लीची, धर्मवीर वर्मा ने पिंक ताईवान अमरूद, कीर्ति, रंजीत, सौरभ आदि के साथ ही कॉलेज प्राचार्य बाल गोविन्द वर्मा ने नाशपाती तथा प्राध्यापिका आरती मिश्रा ने लीची का पेड़ लगाया। इस अवसर पर कीर्ति, रंजीत सौरभ, के.डी. के साथ ही अनेकों छात्र छात्राएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *