सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम बेचू का पुरवा में चल रही श्रीराम कथा की अमृत वर्षा में कथावाचक रामहेतु यादव रसिया की पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी से सिरौलीगौसपुर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने पहुंच कर कथा समापन के उपरांत आरती करी, जिसके बाद में ब्लाक प्रमुख जी को जनमानस समाज सेवा संस्था के संस्थापक अंकित यादव व आयोजक गुरुदीन यादव, गुड्डन यादव व दीपचंद उर्फ़ शिवाशू यादव ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया।कथा समापन के उपरांत ब्लाक प्रमुख ने कहा कि आप सभी लोग इतनी ठंड में दूर दराज से श्रीराम कथा सूनने के लिए आये, मुझे बहुत अच्छा लगा और आप सभी लोग मिल झूल कर रहे,इस समय चल रही भाजपा सरकार में हिंदू मुस्लिम करके लोगों को आपस में लड़वाया जाता है श्रीराम कथा की अमृत वर्षा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, कथा सुनने के लिए आस-पास और दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद भी ग्रहण किया,इस अवसर पर आयोजक गुरुदीन यादव, गुड्डन यादव दीपचंद यादव, रमेश यादव बृजेश यादव और तमाम कथा सुनने के लिए भक्तगण उपस्थित रहे