बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कोतवाली बदोसरांय के पुलिसकर्मियों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
यह दौड़ बदोसरांय कोतवाली से दरिगापुर चौराहे तक एक ही ड्रेस में लगाई गई। दौड़ शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन का नेतृत्व थाना अध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी ने किया, जिसमें थाने पर तैनात सभी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मोबाइल यूनिट के साथ सहयोग किया।
इस मौके पर उप निरीक्षक सालिक राय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश पांडेय रवि सरोज, आशीष सिंह,अजमत , मुकेश डाक्टर देव प्रताप सिंह सहित कोतवाली बदोसरांय का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।