जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये मौके पर 02 शिकायतों का हुआ निस्तारण

विधायक बरखेडा एवं जिलाधिकारी ने श्री वृंदावन अस्थाई गौशाला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

*राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से*

पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 14 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये।
इसके उपरान्त विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द एवं जिलाधिकारी ने विकासखण्ड मरौरी के अन्तर्गत श्री वृंदावन अस्थाई गौशाला ग्राम गजरौला कलां सहराई में पहुंचकर हवन पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों का तिलक कर माला पहनाया व मिठाई खिलाई। मा0 विधायक जी ने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक गौवंशों को पशुपालको को दिया जाये। उन्होंने सरकार द्वारा गौशाला से गाय लेने पर गौपालक को प्रत्येक गाय के खानपान हेतु धनराशि दी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौवंशों की सेवा करने हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, तहसीलदार कलीनगर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *