सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर । थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा थाना गैण्डास बुजुर्ग के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम प्रभारी उ0 नि0 शुभम कुमार यादव , का0 अनिल कुमार, महिला आरक्षी सुमन लता, महिला आरक्षी रिचा राणा , महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह,महिला आरक्षी गरिमा सिंह द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। बिना हेलमेट व तीन सवारी वाले वाहनों का चालान किया गया। गाडियों से ब्लैक फिल्म हटवाया गयाl संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कि गई। श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कालेज में कार्यशाला आयोजित कर बच्चियों को महिला अपराध – महिला हिंसा, लैंगिग उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नं