राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों, व्यस्त चौराहों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली/सुनगढ़ी मय पुलिस बल मौजूद रहे।