काजी सुहेल अहमद संवाददाता तहसील उतरौला आर्दश उजाला जिला बलरामपुर उतरौला स्थित खाकी दास बाबा मंदिर में गणेश चतुर्थी का विशेष आयोजन किया गया। श्री मनौतियों के राजा समिति की ओर से आर्यनगर में स्थित पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मंगलवार की रात को विशेष नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने गणपति के भक्ति गीतों पर डांडिया और गरबा नृत्य किया। एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पंडाल में सुबह-शाम भक्तों का पूजन के लिए आना-जाना लगा रहता है।
समिति के अध्यक्ष संतोष कसौधन, महंत दिलीप दास,विक्की गुप्ता, महेश गुप्ता, आशीष कसौधन, राजू गुप्ता, संतोष सोनी,मिंटू गुप्ता,जितेंद्र कुमार,पिंटू गुप्ता और गुड्डू कसौधन ने प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में किरन गुप्ता, दीपाली कसेरा, आरुषि, सालू गुप्ता, महक, प्रांजल, कुमकुम,जानवी,एंजल,माही, काजल ,राधा ,प्राची,ज्योतिऔर दीपांजलि शामिल रहीं।