सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलरामपुर “तरन्नुम
अनवर अली संवाददाता हुसैनाबाद बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर उतरौला बस स्टॉप से बिस्कोहर बाजार से उतरौला होते हुए लखनऊ की सीधी बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी। रोडवेज विभाग ने उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए दो दर्जन नई बसों का बेड़ा भेजा है। नई बसों को उतरौला से बेलई गांव होते हुए बाबागंज से रेहरा बाजार की बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बलरामपुर से पेहर बाजार होते हुए भरोसेगज से मौर्यागज मार्ग पर बसों का संचालन किया जाएगा।इसी तरह बलरामपुर से हुसेनाबाद, बलरामपुर से रेहरा बाजार होते हुए सादुल्लाह नगर तथा उतरौला से रेहरा बाजार से शुक्लागज तक बस सेवा शुरू की जाएगी। उक्त जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टेशन बलरामपुर तरन्नुम ने देतै हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नई बसों को ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर ग्रामीणों को बस सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। शासन से मिली नई बसों की समय सारणी व मार्ग का निर्धारण किया जा रहा है। उतरौला बस स्टेशन