स ईदा खान संवाददाता आर्दश उजाला क्राईम रिपोर्टर जिला
बलरामपुर।
किराने की दुकान के जैसी खोले जा रहे हैं लैब और पैथोलॉजी आखिर किस के सह पर विदाउट रजिस्ट्रेशन लैब अल्ट्रासाऊंड और क्लिनिक चलाए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग नर्मस्तक की तरह तमाशा देखता रहता है
डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सिस्टम ऐसा है कि आप कुछ भी करो मगर स्वास्थ्य विभाग अपने धुन में दिखाई देता है इसका मतलब साफ दिखाई देता है
की महीने का जो महंत स्वास्थ्य विभाग में आप पहुंचाइये और कुछ भी करिए जब भी कोई मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचता है तो उसे पर लीपापोती करके सीएमो साहब या एडिशनल सीएमोआआप कह लीजिए उसे मामले को निपटा देते हैं ना कोई डिग्री ना कोई अनुभव फिर भी किराने की दुकान के जैसा उतरौला तहसील के अंतर्गत लैब अल्ट्रासाउंड सभी चलाए जाते हैं मगर यह समझ में नहीं आता कि यह किसके सह पर चलाया जाता स्वास्थ्य विभाग काला कारनामा बहुत जल्द उजागर किया जाएगा इंडिया डेली लाइव पर