आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो हिकमत शाह
पीलीभीत!!बरखेड़ा चीनी मिल सम्बंधित सभी गन्ना किसानो को कैलेंडर की सभी पर्चियां जारी कर दी गयी है l किसानो के गन्ने की सुगमता पूर्वक आपूर्ति के लिए 12 पक्ष एवं 15 कालम मे कैलेंडर बनाया गया था l बरखेड़ा चीनी मिल से सम्बंधित सहकारी गन्ना समिति बीसलपुर, पूरनपुर, पीलीभीत एवं नबाबगंज ने किसानो को कैलेंडर की सभी पर्चियां जारी कर दी है l बरखेड़ा चीनी मिल द्वारा 12 नवम्बर 2024 को अपने पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया था l आज तक चीनी मिल ने 41.45 लाख कुं गन्ने की पेराई की है l पिछले पेराई सत्र मे चीनी मिल द्वारा 50.66 लाख कुं गन्ने की पेराई की थी l वर्तमान मे चीनी मिल को पेराई हेतु पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पा रहा है l मिल को प्रतिदिन पेराई के लिए 75000 कुं गन्ना चाहिए लेकिन 35000 से 40000 कुं गन्ना ही मिल पा रहा है l ऐसी स्थिति मे मिल का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है l पर्याप्त इंडेंट देने के बावजूद चीनी मिल को गन्ना नहीं मिल पा रहा हैँ l मुख्य गन्ना कैलेंडर एवं एडिशननल कैलेंडर की समस्त पर्चियां किसानो को जारी कर दी गयी हैँ l सबसे पहले मुख्य कैलेंडर की उसके बाद अतिरिक्त कैलेंडर की l इस प्रकार दोनों कैलेंडर की सारी पर्चियां किसानो को जारी कर दी गयी हैँ l अभी भी जिन किसानो के पास पेराई योग्य अवशेष गन्ना हैँ वह 5- 6दिन मे मिल को गन्ने की आपूर्ति कर दे l किसानो को मिल गेट पर ही पर्ची मिल जायेगी l इसके लिये किसान को पहचान पत्र एवं एक तुली हुई पर्ची साथ लाना होगा l किसी भी असुविधा के लिये महाप्रबंधक गन्ना, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर, पूरनपुर, पीलीभीत, नबाबगंज एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर, नबाबगंज से संपर्क करे l सभी अधिकारियो को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिये है l गन्ना विकास निरीक्षकों एवं पर्वेक्षको को निर्देश दिये गए है कि वह अपने अपने सर्किल मे भ्रमण कर किसानो से सम्पर्क कर ले l यदि किसी किसान के पास बुवाई के लिये गन्ना खड़ा है तो उससे लिखित ले ले l लेकिन यदि किसी के पास पेराई योग्य गन्ना है तो उसे चीनी मिल मे आपूर्ति करवा दे l चीनी मिल के आवंटित क्षेत्र का समस्त पेराई योग्य गन्ना समाप्त होने के बाद ही चीनी मिल को नो – केन प्रमाण पत्र जारी करे l तथा साथ ही मिल बंदी के सम्बन्ध मे व्यापक प्रचार प्रसार करे l