गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते जानवरों के मरने का सिलसिला जारी सचिव प्रधान जिम्मेदार – सूत्र आए दिन मारते रहते हैं गौशाला पर जानवर

ब्लाक उतरौला ग्राम सभा गरीब नगर जनपद बलरामपुर
समीर संवाददाता आर्दश उजालाश्रीदत्तगंज बाजार।
गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते जानवरों के मरने का सिलसिला जारी सचिव प्रधान जिम्मेदार – सूत्र

आए दिन मारते रहते हैं गौशाला पर जानवर

मरे हुए गाय को खुले में फेंक दिया जाता है

चारे पानी के आभाव में गौशाला के बेजुबान जानवरो पर सचिव व प्रधान कर रहे सितम

सूखा भूसा व कुछ पशु आहार से गौशाला मे कहा भरने वाला है जानवरों का पेट हरे चारे की व्याख्या नहीं

जानवरों देखभाल के लिए जिले से शासन स्तर तक समय-समय पर जारी किया जाता है निर्देश

उतरौला विकास खंड में आकर मुख्यमंत्री व डीएम के सारे आदेश दम तोड़ती नजर आतीं हैं

मानवता को शर्मसार कर देने वाले ग्राम प्रधान व सचिव बने हत्यारा

विकास खंड उतरौला के ग्राम पंचायत गरीब नगर का ताजा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *