ब्लाक उतरौला ग्राम सभा गरीब नगर जनपद बलरामपुर
समीर संवाददाता आर्दश उजालाश्रीदत्तगंज बाजार।
गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते जानवरों के मरने का सिलसिला जारी सचिव प्रधान जिम्मेदार – सूत्र
आए दिन मारते रहते हैं गौशाला पर जानवर
मरे हुए गाय को खुले में फेंक दिया जाता है
चारे पानी के आभाव में गौशाला के बेजुबान जानवरो पर सचिव व प्रधान कर रहे सितम
सूखा भूसा व कुछ पशु आहार से गौशाला मे कहा भरने वाला है जानवरों का पेट हरे चारे की व्याख्या नहीं
जानवरों देखभाल के लिए जिले से शासन स्तर तक समय-समय पर जारी किया जाता है निर्देश
उतरौला विकास खंड में आकर मुख्यमंत्री व डीएम के सारे आदेश दम तोड़ती नजर आतीं हैं
मानवता को शर्मसार कर देने वाले ग्राम प्रधान व सचिव बने हत्यारा
विकास खंड उतरौला के ग्राम पंचायत गरीब नगर का ताजा मामला।