दिनांक 03,02,2025 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पीलीभीत की तहसील अमरिया राजस्व संग्रह अमीन संघ कि मा राजस्व परिषद के पत्रक 7404/दिनांक 26,10,2024 के काम से कम चयन संग्रह अमीन के राजस्व निरीक्षक के पद पर किया जा चुका है तथा माननीय परिषद के पत्र संख्या141/दिनांक 07,1,2025 के कम में समस्त चयनित राजस्व निरीक्षकों को तीन माह के प्रशिक्षण दिलाए जाने की दिनांक, 15,01,25 को तैनाती पद से अब मुक्त करते हुए मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय में पंजीकरण करने हेतु निर्देशन किया जा चुका है ऐसी स्थिति में जनपद की कार्यकारी में महत्वपूर्ण जिला अध्यक्ष पद रिक्त हो जाएगा संगठन को पालन करने जिला अध्यक्ष नियुक्त करना आवश्यक हो जाता है तहसील अमरिया में तैनात श्री अतहर हुसैन संग्रह अमीन को कार्यकारी के अध्यक्ष समय/ नवीन कार्यकाल की गठन होने तक कार्य बाहक अतहर हुसैन को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है इसमें राजस्व संग्रह अमीन संघ अमीनो ने तहसील अमरिया में फूल माला डालकर अतहर हुसैन का स्वागत किया जिसमें अमरिया तहसील के उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी, बड़े बाबू राकेश कुमार अमीन संघ के कर्मचारी गढ़ ने मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष का स्वागत किया