आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।_
खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सुनीता वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में पीएस महुआ ढार श्रीदत्तगंज की सना खान प्रथम, यूपीएस जिगनी रेहरा बाजार की अंशिका द्वितीय व रेहरा बाजार की ही अंतिमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुर्सी दौड़ में रेहरा बाजार के मोहम्मद कैफ प्रथम, सेखुइया गैड़ास बुजुर्ग के फुरकान द्वितीय एवं यूपीएस बासूपुर उतरौला के रेहान को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
छूकर पहचानो प्रतियोगिता में सेखुईया गैड़ास बुजुर्ग के मोहम्मद फुरकान प्रथम, कंपोजिट विद्यालय कालू बनकट के समीर द्वितीय तथा वहीं के निजामुद्दीन तृतीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में यूपीएस जिगनी रेहरा बाजार की खुशी प्रथम, अंतिमा द्वितीय व महमूदाबाद उल्लैहिया की मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बीईओ उतरौला सुनीता वर्मा बीईओ गैड़ास बुजुर्ग विनय कुमार,बीईओ रेहरा बाजार रमेश वर्मा,बीईओ श्रीदत्तगंज रमेश मौर्य व विशिष्ट अतिथि प्रथमा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश चंद्र, ग्राम प्रधान मुमताज अहमद द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रशस्ति पत्र व उपहार पाकर दिव्यांगो के चेहरे खिल उठे।
प्रतियोगिता आयोजन में चारों ब्लॉक के विशेष शिक्षक शाह मोहम्मद, शैलेश कुमार पांडे, विद्याभूषण निषाद, सुरेश चंद चौधरी, सुमन त्रिपाठी, कुसुम पांडे, सुमन त्रिपाठी, कमलेश कुमार सिंह, तालुकदार वर्मा, सुरेश चंद चौधरी, विनोद मिश्रा, एआरपी विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, अनवार अहमद का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार वर्मा, रमाकांत वर्मा काजिम अली, असलम राईनी, कार्यालय लेखाकार अमित श्रीवास्तव, अतुल कुमार, संतोष, सौरभ, अमरनाथ, श्रवण कुमार विमल, राजेश शर्मा समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।