बाराबंकी। देवा मेला के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार व उनकी धर्मपत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, देवा मेला कमेटी सचिव/ एडीएम (वित्त एंव राजस्व) श्री अरुण कुमार सिंह, एसडीएम आर जगत साई, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, देवा मेला कमेटी के मा0 सदस्यगण चौधरी तालिब नजीब, संजय बली, इकबाल किदवाई, राय स्वरेश्वर बली, फव्वाद किदवाई, संदीप सिन्हा, चौधरी अशीर आदि सहित गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
बहार सुगम संगीत के कार्यक्रमों से हुआ देवा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज
बाराबंकी, 18 अक्टूबर। देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में बहार सुगम संगीत प्रभाग के निर्देशक प्रभात नारायण दीक्षित तथा उनके छात्र एवं छात्राओं द्वारा श्री गणेश प्रस्तुति, एवं स्वरचित कव्वाली ‘ये मेरे वारिस पिया ले लिया मेरा ज़िया’ से देवा मेला का शानदार आगाज हुआ, तत्पश्चात बहार सुगम संगीत प्रभाग के गिटार अध्यापक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के निर्देशन में तैयार किया गया बाराबंकी जनपद का सुपर-डुपर रॉकिंग “शिवराजे म्यूजिकल बैंड’ द्वारा बॉलीवुड मैशप की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए और पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों की तालियों से गुंजायमान हो गया।