दिनांक 17,10,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पीलीभीत। जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा है की अलीगढ़ ओल्ड बॉयज फोरम ने निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर एक अच्छी पहल की है. इस कैंप का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
जिलाधिकारी गुरुवार को स्थानीय सिटी पैलेस में सर सैयद डे के अवसर पर अलीगढ़ ओल्ड बॉयज फोरम के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क मैडिकल कैंप का उद्घाटन कर रहे थे। जिलाधिकारी ने शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो को देखकर इतनी अभिबूत हुए की उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ऐसा ही शिविर करने के निर्देश दे दिए। जिलाधिकारी ने विधिवत फीता काटकर निशुल्क मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने विशेषज्ञ डॉक्टर से मुलाकात की।इस कैंप में डॉ शकील किदवई,डॉ.मनाजिर इकबाल.डॉ. परवेज खान. डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. जावेद खान, डॉ. नदीम, डा. जीशान, डॉ कीर्ति सिंह, डॉ. चांदनी मतलूब ने रोगियों का परीक्षण किया।इस निशुल्क मेडिकल कैंप में सर्वाधिक रोगी ऑर्थोपेडिक हृदय रोग तथा डायबिटीज के मिले वहीं दांतों और आंखों के रोगियों की संख्या भी काफी अधिक थी शिविर में 700 रोगियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि शाम 4:00 बजे तक लगभग 800 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया और उनको निशुल्क दवाई भी वितरित की गई शिविर में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की दवा का निशुल्क वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 600 से अधिक रोगियों की विभिन्न प्रकार की जांच निशुल्क की गई। इस तरह का यह अलीगढ़ ओल्ड बॉयज फोरम ने पहला आयोजन कराया जो बेहद सफल रहा। जिलाधिकारी ने सर सैयद डे पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा जूनियर वर्ग के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में तैयब नूर जाम ए अनवर पब्लिक स्कूल, मुस्कान बी पीलीभीत पब्लिक स्कूल, गुफरान खान एसएन इंटर कॉलेज, नात प्रतियोगिता में सुभान जाम ए अनवर पब्लिक स्कूल, मुसववीर ग्रीन बुड पब्लिक स्कूल, मोहम्मद मिराज जाम ए अनवर मदरसा, पैराग्राफ राइटिंग प्रतियोगिता में जेना जाम ए अनवर पब्लिक स्कूल, खदीजा अंसारी पीलीभीत पब्लिक स्कूल, इकरा नूर इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, भाषण प्रतियोगिता में अनादिया जाम ए अनवर पब्लिक स्कूल, मेहरीन पीलीभीत पब्लिक स्कूल, मरियम नवेद लिटिल एंजेल्स, स्कूल स्टैंड अप कॉमेडी में अलिफ जाम ए अनवर पब्लिक स्कूल, आइरा अल्वी नोसेजी पब्लिक स्कूल को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 90% से अधिक अंक लाने वाले जूनियर वर्क के मेधावी काजिमा यूनुस, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद मिल, खानिया नईम, मोहम्मद अहरम,साबिर, फातिमा, अब्दुल अहद, मोहम्मद तय्यब कोस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रितु पुनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अलीगढ़ ओल्ड बॉयज फोरम के अध्यक्ष अफरोज जिलानी सचिव अखलाक हसन खान,यूनुस मलिक नासिर कमाल, नदीम डॉक्टर सलमान,मेराज हुसैन, शहजाद शमसी,इलियास, डॉक्टर जावेद अहमद ने स्वागत किया।