झोलाछापो से समाज को बचाने के साथ-साथ देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पारित राजपत्र फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 (PPR-2015) को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने को लेकर प्रदेश ।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

फार्मासिस्टों के द्वारा पूर्व में भेजे गए 5000 पत्रों का संज्ञान लेकर यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक से मुलाकात की जिसमें उन्होंने फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 को प्रदेश में लागू करने की बात प्रमुखता से रखी। साथ में उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में नए रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण व स्थानांतरण में हो रही समस्याओं और वहां पर फैले भ्रष्टाचार से भी अवगत कराया। जिसमें उपमुख्यमंत्री जी ने आस्वस्त किया कि PPR-2015 प्रदेश में जल्द से जल्द लागू कर दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी| इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष लखनऊ जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि साथी उपस्थित रहे यह जानकारी मण्डल उपाध्यक्ष जयंत अलंकार, मण्डल सचिव संजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *