खबर जिला पीलीभीत से
16 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री, इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी भारत सरकार जितिन प्रसाद के स्तर से प्राप्त पत्रों की कार्यवाही कर अनुपालन से अवगत कराये जाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराये गये जन समस्याओं की शिकायतों के प्रकरणों के सम्बन्ध में चर्चा की गई और सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जनपद में बरात घरों के निर्माण कराने हेतु स्थलों का चयन करते हुये स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्त्योष्टि स्थलों के निर्माण हेतु भूमि का चयन करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये तथा अनुमानित धनराशि का आंकलन कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें एवं धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त उक्त कार्य कराया जाये। इसके साथ ही ग्रामीण आबादी के अन्दर सीसी रोड व नाली निर्माण तथा ग्रामीण आबादी के बाहर सीसी रोड़ का निर्माण, पीडब्लूडी की सड़क के किनारे नाला निर्माण, सीएसआर की धनराशि से सोलर लाईट की स्थापना, नये राजकीय नलकूप की स्थापना, आवास सुविधा व मंदिर का जीर्णोद्वार व पुजारी के आवास निर्माण आदि जनसमस्याओं के प्रकरणों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया तथा सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि उक्त जन समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से