टिकैतनगर,(बाराबंकी) आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर सटे ग्राम पंचायत सुर्रा मे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माननीय लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान के लिए ग्राम पंचायत सुर्रा धर्मशाला मे एक बैठक का आयोजन प्रधान बिनोद कुमार रावत के अगवाई मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी रहे मंत्री सतीश सर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे सरकारी कोई भी योजना हो सबसे पहले प्रदेश मे हर घर तक भाजपा सरकार मे पहुंचाने का कार्य किया जाता है चाहे वो राशन हो या विजली गैस कनेक्शन जैसी कई सारी योजनाओं का पहुंचने का कार्य किया जाता है और साथ मे ही लल्लू सिंह को एक बार पुनः फिर से सांसद बनाने की अपील किये इस मौके पर मौजूद टिकैतनगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख लालबाबू पांडे बिनोद कुमार रावत प्रधान राकेश शुक्ला कमला कांत द्विवेदी लल्लन गौतम साधु गुप्ता अजय चौधरी राजन जैन देवीदीन रावत सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे