_आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)_
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनपद के बॉर्डर रसूलाबाद से ओमप्रकाश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा रवाना किया जो क्षेत्र के रसूलाबाद से शुरू होकर महुआ बाजार हाशिमपारा बक्सरिया होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से नगर के मुख्य बाजार होता हुआ बरदही बाजार से गोंडा मोड ,बाबा फक्कड़ दास स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया और शोभायात्रा सभा में तब्दील हो गया जहां पर बाबा साहब के अनुयायियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया उनके पद चिन्ह पर चलने की बात कहीं। ओमप्रकाश गौतम ने कहा कि भारत रत्न और भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन और संघर्ष हम सभी को हमेशा प्रेरणा प्रदान करती है शोभायात्रा में ओमप्रकाश गौतम राजा, भारती, रामदयाल यादव, राजू भारती, महेश भारती ,बृजेश गौतम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे