सिरौलीगौसपुर। संचारी रोग दस्तक के प्रति जागरूक करने हेतु सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह की अगुवाई में डाक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मियों जागरूकता अभियान चलाकर साफ सफाई रखने मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपडे पहनने के लिए बताया गया है।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक की अगुवाई में संचारी रोग दस्तक से बचाव के लिए नागरिकों को जागरुक करने हेतु रैली निकाली गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने नागरिकों को साफ सफाई से रहनें मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपडे पहनने को बताया गया।इस मौके पर चन्द्रेश वर्मा शैलेश रावत कुशवाहा माया आदि स्वास्थ्य कर्मी व स्कूलों के छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया।