सिरौलीगौसपुर। इंण्डिया गठबंधन की बैठक सपा के अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी के प्रतिष्ठान रसूलपुर मैं ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता व परवेज अहमद प्रवन्धक के संयोजन मैं हुई।
मंगलवार को ग्राम रसूलपुर स्थित इन्तिखाब आलम नोमानी के प्रतिष्ठान पर इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन मैं बैठक हुई। बैठक मैं कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष अमित त्रिवेदी पिन्टू से सिरौलीगौसपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों मैं लगने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।इस मौके पर रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, वी के सिंह, हाजी मुश्ताक अहमद मुन्ना अब्दुल रहीम पूर्व प्रधान बदोसराय इश्तियाक, मो0जुनेद, सुकेश कुमार मो0फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।