कार्यकारणी पद पर सुमेर सिंह ने नामांकन किया
बाराबंकी । जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सदस्य कनिष्ठ कार्यकारणी पद के लिए सुमेर सिंह एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इस मौके पर सुरेश चंद्र गौतम,अमित गौतम ,विनय सिंह,सुजीत पासवान,यासिर अराफात कैफी, मनोकांती , सुमन सिंह चौहान, बीएल गौतम, प्रदीप, जितेंद्र कुमार, मनोज आनद,शिवशंकर ,शिव कैलाश गौतम,मो इमरान खान,मो फुरकान, मधु गौतम,अजय प्रताप सिंह ,हिमांशु अवस्थी , रवि गौतम ,अमरीश गौतम सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे ।