देहात कोतवाली पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: जनपद के देहात कोतवाली पुलिस द्वारा 315 बोर देसी तमंचा वा एक जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया है वही जनपद में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियोंं पर अकुंश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस को सफलता हाथ लगी है वही दिनांक 25.04.2023 को सुकून सिटी होटल खमौवा बहद ग्राम विशुनापुर के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अमन पुत्र दिलदार ,आसिफ पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम खमौवा विशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के रहने वाले हैं जिनके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है ।