आज दिनांक 21.03.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में दशहरा बाग स्थित मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाराबंकी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया तथा विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए और मतदान करने के लिये जागरूक कर उन्हें देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखने और हर चुनाव में निडर होकर और धर्म के विचारों से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए वोट देने के लिए जागरूक किया।इस कार्यक्रम पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ ऊषा चौधरी व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।*