नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा को बुके व प्रतीक चिन्ह देखकर उनका स्वागत किया।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
उतरौला/बलरामपुर।
ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला पर बुधवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उतरौला के पूर्व बीईओ सतीश कुमार ने नवागत बीईओ सुनीता वर्मा को बुके व प्रतीक चिन्ह देखकर उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के बाद नवजात बीईओ ने विभागीय सूचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथी बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बच्चों को बेहतर पठन पाठन के साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रेरणा लक्ष्य, आपरेशन कायाकल्प, डीवीटी, बच्चों का आधार वेरिफिकेशन, निपुण भारत आदि लक्ष्यों को ईमानदारी पूर्वक पूरा करें। कहा कि अब टेक्नोलॉजी का जमाना है सभी चीजें आनलाइन होती जा रही है। शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कुशलतापूर्वक किया जाए, कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाय। इसके लिए हम सभी को मिलजुलकर आपसी सहयोग द्वारा इन योजनाओं को व्यवस्थित ढंग से पूरा करना है। कहा कि अगर कोई समस्या आ रही है तो उसका निस्तारण अवश्य ही किया जायेगा। इसके पूर्व नवागत बीईओ का कार्यालय सहायक अमित श्रीवास्तव, अमरनाथ, संतोष, अतुल, एआरपी विजय यादव, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, अनवार अहमद सहित अन्य शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *