एएचटीयू टीम द्वारा को0 उतरौला व थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र अन्तर्गत बालश्रम/ भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थ आदि में संलिप्त 5 बच्चे किये गये रेस्क्यू, प्रतिष्ठानों के मालिकों को नोटिस जारी कर हिदायत दी गई

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

आज दिनांक 19.03.2024 को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिकों का अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान चलाए जाने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह(नोडल अधिकारी) बलरामपुर मार्गदर्शन में जनपद बलरामपुर में बालश्रम/भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध अभियान व ऑपरेशन कवच के अंतर्गत बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वे में अंकित सुरक्षा संबंधी बिंदुओं के अंतर्गत उ0नि0 नीलोफर बानो टीम थाना ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 व श्री भूपेंद्र मिश्रा श्रम विभाग, वीरेंद्र कुमार पांडे , संदीप मिश्रा भारती जन कल्याण सेवा संस्थान, योगीराज पांडे ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान व अर्पित श्रीवास्तव रोजा संस्थान बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0 उतरौला व श्रीदत्तगंज बलरामपुर में बालश्रम/ भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान भट्ठा, होटल, ढाबा, वर्कशॉप आदि की चेकिंग की गई तथा 5 बच्चे रेस्क्यू किए गए जिनको बाल श्रम से मुक्त कराकर सीडब्लूसी को सुपुर्द किया गया। प्रतिष्ठानों के मालिकों को नोटिस जारी कर हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *