जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर। जनपद के तहसील उतरौला के ग्राम- नगवा, पोस्ट- नन्दौरी स्थित बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार में नवयुवक भीम सेवा समिति के तत्वावधान मे विशाल धम्म सम्मेलन एवं बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह व दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक- 15 मार्च 2024, दिन- शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन दिनांक- 16 मार्च 2024, दिन- शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत श्रावस्ती से आए पूज्य धम्म गुरू आनन्द सागर महाथेरा जी के द्वारा धम्म द्वीप प्रज्वलित कर तथागत बुद्ध, बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम जी एवं अन्य कई महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर किया गया। बौद्ध धम्म गुरू पूज्य भन्ते आनन्द सागर महाथेरा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित उपासक/उपसिकाओं को बुद्ध वन्दना, त्रिसरण गमन एवं पंचशील ग्रहण कराते हुए धम्मोपदेश दिया तथा बुद्ध की शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय मिशन गायक माननीय राजकुमार यादव जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरहा महासंघ आजमगढ़ ने शिरकत की। उनके साथ मिशन गायिका कंचन काजल बौद्ध जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय मिशन गायक राजकुमार यादव एवं गायिका कंचन काजल बौद्ध ने अपने गीतों के माध्यम से बहुजन महापुरुषों के विचारों को व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध व भाव-विभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शारदा प्रसाद चौधरी जी, पूर्व प्रधानाचार्य ग्रामीण इण्टर कॉलेज गौरा एवं राम अशीष वरूण जी, प्रवक्ता एमपीपी इण्टर कॉलेज बलरामपुर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बाबू हरीराम बौद्ध मण्डल को-ऑर्डिनेटर बसपा, जैसराम गौतम को-ऑर्डिनेटर बसपा, लालचन्द कोरी जिलाध्यक्ष बसपा, सियाराम सरोज वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, आनन्द कुमार बसपा विधानसभा अध्यक्ष उतरौला, परशुराम बौद्ध, कल्लू राम भारती, क्रान्ति यादव आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के आयोजक नवयुवक भीम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रहलाद बौद्ध ने कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभावों, अतिथियों, वक्ताओं एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ० संजीव कुमार, अनिल बोधाचार्य, जोगीराम अकेला, उपाध्यक्ष हरदेव प्रसाद बौद्ध, कोषाध्यक्ष संतोषी राम बौद्ध, सचिव रामपाल बौद्ध, सिद्धार्थ कुमार राव, पलटूदास बौद्ध, संतराम, मो० हफीज, मो० यूनुस, अमिरका प्रसाद बौद्ध आदि काफी संख्या में दूर-दराज व क्षेत्र के महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।