जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन में नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम उद्घाटन व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया 

 

आज दिनांक 16.03.2024 को जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया । नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम से शहर क्षेत्र में लगे आल्ट्रा मार्डन 44 आईटीएमएस (Intelligent Traffic Management System) कैमरे एवं इसके अतिरिक्त जनपद में जनसहयोग व विभिन्न योजनाओं के तहत लगे कैमरों की मानीटरिंग/फीड ली जायेगी । इसके पश्चात थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री जगतराम कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुमित त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाषचन्द्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अजय कुमार त्रिपाठी , महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *