थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 14 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 08 अदद कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद-*

*जनपद बाराबंकी*
*थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 14 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 08 अदद कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद-*

जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.04.2023 को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्रवण कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिव गोविन्द प्रसाद निवासी रघुनाथपुर पोस्ट मकनपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर को इन्दौलिया गाँव के पास स्थित नहर के किनारे जंगल से गिरफ्तार कर कब्जे से 05 अदद तमंचा निर्मित, 09 अदद तमंचा अर्धनिर्मित, 08 अदद जिन्दा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त श्रवण कुमार विश्वकर्मा अवैध तमंचा बनाने में माहिर है और जनपद सीतापुर व बाराबंकी में स्थान बदल-बदल कर सूनसान स्थान/जंगल में तमंचा बनाने का काम करता है। अवैध तमंचा बनाने के सामान को एक जगह से दूसरे जगह साइकिल पर लादकर ले जाता है और तमंचा बनाने का काम अक्सर रात्रि में किया जाता है । अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में भी जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर से शस्त्र अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। अभियुक्त द्वारा अवैध तमंचों को बेचे जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
श्रवण कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिव गोविन्द प्रसाद निवासी रघुनाथपुर पोस्ट मकनपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर

*बरामदगी-*
*कुल-14 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 08 अदद कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण-*
1- 03 अदद तमंचा .12 बोर,
2- 02 अदद तमन्चा 315 बोर,
3- 05 अदद अर्धनिर्मित तमन्चा 12 बोर,
4- 04 अदद तमन्चा अर्द निर्मित बिना नाल
5- 06 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
6- 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
*शस्त्र बनाने के उपकरण-*
01-14 अदद नाल 12 बोर, 02- एक अदद पाइप मय बोल्ट , 03-एक लोहे के तार का बन्डल, 04- एक तार कटर, 05- एक आरी लकडी काटने वाली, 06- दो आरी लोहा काटने वाली, 07- आठ अदद लोहे की पत्ती, 08- दो रेती, 09- चार सडसी, 10- एक चिमटा, 11- एक प्लास, 12- तीन हथौडी, 13- एक सुम्मा बडा, 14-एक लोहे की पटरी, 15- एक छोटी रेती, 16- लोहे की चार सुम्मा, 17- एक लोहे का गाटर, 18- एक वाल कवर, 19- एक लोहे का छेददार टुकडा, 20- पांच अदद लोहे के टुकडे, 21-एक लकडी का बट मय रिपिट, 22- तीन कीले, 23- ग्यारह अदद छोटी बडी स्प्रिंग, 24- एक रिम लोहे की मय लोहे की फन्टी व रबड एक भट्टी/धोकनी, 25- एक किलो लगभग कोयला, 26- 07 लकडी के छोटे टुकडे, 27- 06 अदद टैगर अर्ध निर्मित, 28- एक अदद रेगमाल का टुकडा 29-तीन बोरी प्लास्टिक की 30-एक अदद टुकडा कपड़ा, 31-एक लैंप लाइट 32- एक अदद साइकिल।

*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 416/07 धारा 25(1 B) शस्त्र अधिनियम थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।
2- मु0अ0सं0 417/07 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 सतीश कुमार दीक्षित थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3- उ0नि0 श्री अवधेश त्रिपाठी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4- हे0का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 अरविन्द कुमार यादव, का0 रवी कुमार थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *