आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
#मोदी_है_तो_मुमकिन_है
लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के शक्ति केंद्र आर्यनगर के बूथ संख्या 71, 72 पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज लोगों से संपर्क करके पत्रक वितरण कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बतलाया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर गरीब को छत, निशुल्क राशन, मुफ्त इलाज, शौचालय, जनधन खाता, पीएम किसान सम्मान, स्वनिधि योजना जैसे तमाम योजनाओं का लाभार्थी घर-घर में है।
एक-एक व्यक्ति मोदी सरकार को 2024 में मत देकर फिर लाएगा।
इस उतरौला विधायक श्री राम प्रताप वर्मा सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।