जैविक खाद अपनाओ,जीवन बचाओ : रज्जाक अली*

*जैविक खाद अपनाओ,जीवन बचाओ : रज्जाक अली*

बाराबंकी।फसलों में अधाधुंध रासायनिक खादों व पेस्टीसाइड के उपयोग से जहां एक तरफ हमारे स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है बल्कि धीरे-धीरे हमारी जमीन,वातावरण,हवा,पानी जहर का रूप धारण कर रहे है।इसलिए हम आप सभी को रासायनिक खादों की जगह पर जैविक खाद का उपयोग करना होगा।तभी हम अपने जीवन को जहरीले भोजन से बचा सकते है।
उक्त विचार वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रज्जाक अली ने “जैविक खाद अपनाओ,जीवन बचाओ” अभियान के तहत देवा विकास खंड के दर्जनों गांवों में जाकर व्यक्त किए। अभियान की शुरुआत जनकल्याण किसान एसोसिएशन कार्यालय उमरी से की गई। इस अवसर पर किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ निःशुल्क जैविक खाद भी वितरित की गई।इसी क्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अली द्वारा करौंदा,पहाड़पुर, तासपुर, तकाजीपुर, पल्टा,इस्माइलपुर, कंजवारा, मऊजानीपुर,उदवतपुर,रामटेक, टेराखुर्द, टेराकला,बैसुवा सहित दर्जनों गांवों में जाकर करीब 300 किसानों को जागरूक कर निःशुल्क जैविक खाद का वितरण किया गया।श्री अली ने यह भी बताया कि हमारा यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।इस मौके पर जनकल्याण किसान के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,भाजपा स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक नंदलाल सिंह व समाजसेवी तुलसीराम चौहान ने भी जैविक खाद अपनाने के लिए किसानों से अपील की।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *