रामसनेहीघाट बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड बनीकोंडर के अंतर्गत जे ०पी० फामेंसी कॉलेज कोटवा सड़क में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं कौशल विकास प्रमाण पत्र उत्तीर्ण आदि योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभा किया । जिसमें निजी क्षेत्र की 11 विभिन्न कंपनियों ने रोजगार मेले में साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों पर 374 अभ्यर्थियों में से 187 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा एवं जेपी फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ राधे लाल वर्मा के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । मौके पर जिला कुशल प्रबंधक श्री अजेश शुक्ला, राजकीय आईटीआई बाराबंकी से अखिलेश वर्मा प्रीतम सिंह एवं अन्य कर्मचारी मेले में उपस्थित रहे।