विशद प्रशिक्षण हेतु 50 कृषक गन्ना शोध केंद्र सेवरही रवाना।

गन्ना कृषक वैज्ञानिकों से लेंगे तकनीकी प्रशिक्षण एवं आधुनिक जानकारी।
उत्पादन लागत घटाने उत्पादकता बढ़ाने में मिलेगी मदद।
उतरौला/बलरामपुर
गन्ना विकास परिषद उतरौला बलरामपुर द्वारा 50 गन्ना कृषकों के दल को गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं शोध संस्थान सेवरही के लिए रवाना किया गया। तड़के सुबह से ही विभिन्न ग्रामों से आए हुए कृषक परिषद के प्रांगण में इकट्ठा होने लगे। समिति क्षेत्र के गन्ना कृषकों का स्वागत अतुल कुमार सिंह प्रचार प्रसार प्रभारी द्वारा किया गया। कृषकों को समिति प्रांगण में खड़ी बस में बैठने के पश्चात नरेंद्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। परिषद द्वारा भेजे गए कृषक वहां कृषि वैज्ञानिकों से गन्ने की उत्पादन लागत घटाने उत्पादन बढ़ाने एवं कृषकों की आमदनी दोगुना किए जाने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर कृषकों को शोध केंद्र के फील्ड विजिट के माध्यम से भी तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी जिससे गन्ने में हो रहे नवाचार को वे अंगीकार कर सकें। नरेंद्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण स्थल पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने एवं कृषकों को फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों से वार्ता प्रशिक्षण सामग्री जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर अखिलेश कुमार प्रकाश चंद्र पांडे अमित कुमार शाह सनोज कुमार रावत कपिल देव पांडे एवं प्रशिक्षण हेतु आए हुए कृषक मौजूद रहे। जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *