पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च एवं सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश-

 

आज दिनांक 25.02.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्योहारों एव लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने, समाज को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करने एवं किसी भी सम्भावित अप्रत्याशित परिस्थितियों को नियंत्रित करने हेतु पुलिस बल के साथ कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पुलिस बल को ड्रोन के माध्यम से शहर की भौगोलिक स्थिति से भी अवगत कराया गया। पुलिस बल को पूर्व में ही दंगा नियत्रंण का पूर्वाभ्यास भी कराया गया तथा सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांचकर समस्त थानों को वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सतत रूप से निगरानी की जा रही है एवं सोशल मीडिया के माध्मय से आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इसी के साथ साथ शहर के मोहल्लों और चौराहों से फोर्स को परिचित कराया गयाl ड्रोन कैमरों से शहर की मैपिंग के साथ- साथ आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर कौन अधिकारी किस स्थान पर पंहुचेगा तय किया गया तथा साथ- साथ जन संवाद भी किया गया l
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *