जिला पंचायत, बलरामपुर की विशेष बैठक मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत, बलरामपुर की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैड़ास बुजुर्ग

जिला पंचायत, बलरामपुर की विशेष बैठक आरती तिवारी, मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत, बलरामपुर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत बलरामपुर के कम्युनिटी सेंटर सभागार में पल्टूराम, मा० विधायक बलरामपुर सदर, कैलाशनाथ शुक्ला मा० विधायक तुलसीपुर, मा० सांसद एवं मा० विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण तथा मा० जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की कार्यवाही प्रांरम्भ की गई।

मा० अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई, जिसमें जिला पंचायत बलरामपुर की विगत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई। जिला पंचायत बलरामपुर की पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2023-24 में मु0 52,69,79,027.00 रु० आय के सापेक्ष मु० 45,53,94,566.00 रु० व्यय का प्राविधान किया गया है एवं आगामी वर्ष हेतु मु0 3,15,84,466.00 रु० बचत का प्राविधान किया गया है तथा मूल बजट आय-व्ययक वर्ष 2024-25 में मु0 38,85,34,461.00 रु० आय के सापेक्ष मु० 35,19,34,784.00 रू० व्यय का प्राविधान किया गया है एवं आगामी वर्ष हेतु मु0 3,65,99,677.00 रु० बचत का प्राविधान किया गया है।

पंचम राज्य वित्त आयोग अनुपूरक की द्वितीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना एवं पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) की द्वितीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना, पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना, पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना, वित्तीय वर्ष 2023-24 की सम्पति एवं विभव कर मु० 12,07,600.00 रु० की सूची तथा मनरेगा योजना लेबर बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 का श्रमांश मु० 92,92,69,000.00 रु० तथा सामग्री पर व्यय मु0 61,95,11,400.00 रु० अर्थात कुल मु0 1,54,87,80,300.00 रु० सदन के समक्ष उपरोक्त प्रस्तावो को अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक में मा० सदस्यों द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों से क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया गया, जिसका निराकरण सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से करने हेतु मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात मा० अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी। बैठक में श्याम मनोहर तिवारी, सुभाष चन्द्र भारतीया अपर मुख्य अधिकारी, सुरेन्द्र यादव अभियन्ता, शिवानीराज कार्य अधिकारी, गौरव बाजपेयी कर अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, डी०सी० मनरेगा, डी०एस०ओ०, डी०एस०पी०, कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *