आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए जा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के निर्देशन में
आज दिनांक 24.02.2024 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त बिन्देश्वरी प्रसाद थारू पुत्र स्व राम ललित थारू निवासी ग्राम कोहरगड्डी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1. बिन्देश्वरी प्रसाद थारू पुत्र स्व राम ललित थारू निवासी ग्राम कोहरगड्डी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 32 वर्ष
सम्बन्धित अपराध सं0
मु0अ0सं0 45/2024 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम
बरामदगी
एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराव व शराब बनाने का उपकरण
पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 श्री रमाकान्त त्रिपाठी
श्री कृष्ण प्रताप सिंह
हे0का0 रामानन्द मौर्या
हे0का0 विजय कुमार यादव
का0 अरविन्द यादव
का0 विमल कुमार
म0का0 कोमल अवस्थी
म0का0 सारिका पाण्डेय